newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़

ससुर को समधन के साथ बहू ने देख लिया अवैध संबंध बनाते ,फिर हुआ ये की जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान ,ऐसे हुआ खुलासा….।

गोरेला-मरवाही-पेंड्रा 9 Oct 2021। शराब के नशे में ससुर को मां के साथ संबंध बनाते देख बहू ने अपने ही ससुर की टंगिया मार कर दर्दनाक हत्या की वारदात को दिया अंजाम।तो वहीं हत्या के बाद बहू ने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर शव को पानी से भरे खेत में दफना दिया था।परन्तु पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में आरोपी बहू और उसके माता पिता सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं मिली जानकारी के मुताबिक घटना गौरेला थाना क्षेत्र के मानपुर की है।जहाँ 6 अक्टूबर की सुबह ग्राम बनझोरका टिकरीकला नवा खेत में एक व्यक्ति का शव जमीन में आधा गड़े हुए हालात में मिला था, जिसकी सूचना गांव के कोटवार ने पुलिस को दी थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर गौरेला पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त मानपुर निवासी चैन सिंह 45 वर्ष के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की सूक्ष्मता से जांच शुरू की। जांच के दौरान पीएम रिपोर्ट में पता चला कि, मृतक की हत्या किसी धारदार हाथियार से हमला कर की गई थी। वहीं पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि, मृतक चैन सिंह का अपनी समधन के साथ अवैध संबंध था।

इस जानकारी के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की समधन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की गई। कढ़ाई से पूछताछ में महिला ने बताया कि, 1 अक्टूबर को चैन सिंह शराब के नशे में महिला के घर आया था। इस दौरान उसे अपने साथ सूनसान जगह ले जाकर उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ संबंध बनाने लगा। इस बीच उसकी बेटी रामप्यारी उन्हें ढूंढते हुये मौके पर पहुंची और अपने ससुर को मां के साथ संबंध बनाते हुये देख लिया। इस बात से नाराज रामप्यारी अपने घर गई और वहां से टंगिया लाकर अपने ससुर के सिर पर प्राण घाटक हमला कर दिया। हमले में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मां बेटी ने मिलकर शव को नाले के पास एक दिन तक छुपाकर रखा था। दूसरे दिन अपने पिता और मां के साथ मिलकर आरोपी बहू ने पानी से भरे एक खेत में ससुर के शव को गाड़ दिया था। पुलिस ने बहू और उसके माता पिता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ 302, 201 और धारा 202 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।वहीं इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button