Uncategorizedछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ / मृत नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर से उठाकर ले गया कुत्ता जानें फिर क्या हुआ आगे…!

कोरिया/मनेन्द्रगढ़ 30 Dec 2021 । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहाँ लापरवाही की इंतेहा की तस्वीर सामने आई है। तो वहीं यहां एक कुत्ता मृत नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर से उठाकर ले गया। अस्पताल के नर्स,नवजात के परिजन और दूसरे लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह कुत्ते से मृत नवजात को छुड़ाने मे सफलता प्राप्त की जा सकी। घटना 26 दिसम्बर की बताई जा रही है।
तथा वहीं मिली जानकारी अनुसार प्रसव कक्ष का दरवाजा खुला रह गया था इसलिए ये घटना घटित होने की बात कही जा रही हैं। तो वहीं इस घटना से अस्पताल में अब हड़कंप मचा हुआ है। जांच के लिये टीम बना दी गई है। स्टाफ नर्स का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नही है। वही BMO दोषियों पर कठोर कार्रवाई किये जाने की बात कह रहे है।