Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ़

खबर का असर /सारंगढ़ बरदुला प्रबंधक के खिलाफ जांच जारी अधिकारी पहुंचे जांच के लिए समिति केंद्र ,धोखाधड़ी का मामला हुआ पंजीबद्घ…!

सारंगढ़ क्षेत्र के नवगठित सेवा सहकारी समिति बरदुला क्षेत्र गुन्तली बड़े गुन्तली छोटे रामपुर तिलाईपाली खुडूबेना बरभाठा सहिता 8 गांव के किसानों द्वारा समिति प्रबंधक ओकार तिवारी के खिलाफ कलेक्टर जनप्रतिनिधि थाना संबंधित विभागों में खाद बीज कई घपले की शिकायत किया गया था जिसमें लगातार अखबारों की सुर्खियां में रहने के बाद शासन प्रशासन की नींद खुलते ही जांच टीम गठित किया गया था जहां कोसीर क्षेत्र तहसीलदार एवं जिला मुख्यालय से अधिकारी गठित की गई वही अधिकारियों द्वारा जांच के लिए गुरुवार को बरदुला पहुंचे थे जिसमें किसानों ने उपस्थिति नहीं हो पाए थे जिसमें कुछ किसानों द्वारा कहा कि हमें एक-दो दिन की समय चाहिए जिसमें जांच टीम के अधिकारी ने कहा कि हम शनिवार को फिर आएंगे उस दिन सारे किसानों का बयान लिया जाएगा। जिसकी जांच आज कोसीर क्षेत्र के तहसीलदार वेदराम भगत एवं जिला मुख्यालय से अधिकारी किया जा रहा है।

Bhumibhaskar.com ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था खबर का हुआ असर...

सारंगढ़ के 8 गांव के किसानों ने किया समिति प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग , प्रबंधक रहते हैं हमेशा विवादों के घेरे में।👇 https://www.bhumibhaskar.com/uncategorized/the-farmers-of-8-villages-of-sarangarh-demanded-action-against-the-committee-manager-managers-are-always-in-the-midst-of-controversies/

धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध थाने


मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार चंद्रा पिता गौरी लाल चंद्रा उम्र 45 वर्ष ग्राम बरदुला, कपिस्दा, बरभांठा, रामपुर के अन्य कृषको का हस्ताक्षारित लिखित शिकायत सेवा सहकारी समिति बरदुला समिति प्रबंधक ओेंकार तिवारी पिता बद्री तिवारी निवासी उलखर द्वारा उक्त समिति मे माह जुन जुलाई 2021 मे खाद बीज के लिए प्राप्त ऋण राशि को संबंधित कृषको के किसान किताब मे ऋण राशि सही सही प्रवृष्टि की गई है किन्तु समिति के कम्युितटर पोर्टल मे अधिक ऋण राशि दर्ज कर किसानो के साथ छल कपट धोखाधडी करते हुये समिति के खाद बिज को अधिक नगद दामो मे बिक्री कर बेजा लाभ लेकर फर्जी कार्य करते हुये किसानो के ऋण खाते मे डाल दिये जाने के संबंध मे प्राप्त होने पर शिकायत की जांच आवेदक नरेश कुमार, सहनू राम साहू, मोहन लाल साहू निवासी बरदुला, सहनू राम साहू, कौशल साहू, माधव प्रसाद साहू, भरत साहू, बद्री प्रसाद साहू निवासी कपिस्दा एवं खेम राम चंद्रा, डहकुल भारती, कौशल चंद्रा निवासी बरभांठा ब, सम्मे लाल यादव निवासी रामपुर का बयान लिया गया एवं उनके द्वारा पेश दस्तावेज से कृषक नरेश चंद्रा के द्वारा कोई खाद नही लिया गया है जिसके नाम पर 10,640 रू0 का कर्ज चढाया गया है। सहस राम साहू कपिस्दा खाद की क्रय राशि 3,231 रू0 सही क्रय और 29,625 रू0 का अधिक खाद की राशि चढाया गया है। खेम राम चंद्रा बरभांठा का सही क्रय राशि 8,210 रू0 अधिक फर्जी राशि 30,124 रू0 चढाया गया है । बरत राम साहू कपिस्दा सही राशि 14,435 रू0 अधिक फर्जी राशि 23,700 रू0 चढाया गया है।

कौशल प्रसाद कपिस्दा सही राशि 8,655 रू0 अधिक फर्जी राशि 15,816 रू0 चढाया गया है । . माधव प्रसाद साहू कपिस्दा सही राशि 10,020 रू0 अधिक फर्जी राशि 12,266 रू0 चढाया गया है। डहकुल भारती बरभांठा ब सही राशि 1,332 रू0 अधिक फर्जी राशि 6,600 रू0 चढाया गया है । सम्मे लाल यादव रामपुर सही राशि 30,929 रू0 अधिक फर्जी राशि 18,866 रू0 चढाया गया है। कौशल चंद्रा बरभांठा ब कोई खाद नही लिया गया है फर्जी राशि 2,400 रू0 चढाया गया है।. भरत साहू कपिस्दा सही राशि 1,865 रू0 अधिक फर्जी राशि 20,665 रू0 चढाया गया है। बद्री प्रसाद साहू कपिस्दा सही राशि 50,897 रू0 अधिक फर्जी राशि 29,197 रू0 चढाया गया है। मोहन लाल साहू बरदुला कोई खाद नही लिया गया है। फर्जी राशि 7,200 रू0 चढाया गया है। जुमला रकम 2,20,799 रू0 का फर्जीवाडा किया गया है। इनके अलावा अन्य कृषको का भी अधिक फर्जी राशि चढाया गया है। शिकायत जांच पर धारा 420 की धारा किया गया है ।

विवेचना मे लिया गया नकल आवेदन जैसे ही प्राप्त होती है तो उसमें अन्य धाराएं लग सकती है। सेवा सहकारी समिति बरदुला प्रबंधक ओंकार तिवारी के द्वारा आपराधिक किसानो के साथ धोखाधडी कर फर्जी ऋण राशि चढा कर स्वयं निकाल लिये जाने के पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है

क्या कहते हैं जांच अधिकारी एव थाना प्रभारी
किसानों द्वारा की गई शिकायत को लेकर आज जांच के लिए आए हुए हैं रायगढ़ से भी जांच टीम आई हुई है जहां किसानों का बयान लिया जा रहा है। यहां तो पूरी तरह घपला ही सामने आ रही है अभी फिलहाल जांच चल रही है।

वेदराम भगत तहसीलदार कोसीर क्षेत्र

समिति प्रबंधक के खिलाफ किसानों द्वारा विगत दिनों शिकायत किया गया था जिसमें कुछ लोगों का बयान लिया जा चुका है जिसके आधार पर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जय मंगल पटेल थाना प्रभारी कोसीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button