पति-पत्नी के झगड़े में समझाने आये पत्नी के बड़े भाई पर आरोपी चाकू से वार कर किया हत्या…

● आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, कापू के ग्राम पत्थलगांव खुर्द की घटना…
*रायगढ़* । दिनांक 01.05.2022 को थाना कापू अन्तर्गत ग्राम पत्थलगांव खुर्द में पति-पत्नी के विवाद के बीच समझाने वाले व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की घटना सामने आयी है । घटना के बाद कापू पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर आज दिनांक 02.05.2022 को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घटना के संबंध में मृतक की पत्नी श्रीमती कुसुम सारथी (32 साल) थाना कापू में दिनांक 01.05.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 01.05.2022 के दोपहर घर में इसकी ननंद उर्मिला सारथी भी अपने बच्चे के साथ घर में थी । करीब 03.30 बजे उर्मिला का पति दाताराम सारथी जो मुनुंद, छाल में रहता है, आया और उर्मिला के साथ झगड़ा विवाद कर उसके छोटे लड़का जो डेढ साल का है उसे छिनकर अपने साथ लेकर जा रहा था जिसे घर के लोग समझाये फिर भी बच्चे को लेकर जा रहा था ।

पति-पत्नी के झगड़ा विवाद को देखकर उसका पति महेश सारथी (उम्र 33 वर्ष) , दाताराम को समझाने उसके पीछे-पीछे गया और दाताराम सारथी को समझाने लगे कि बच्चा दूध पीता है छोड़ दो ,उसे बहन उर्मिला को दे दो पर दाताराम सारथी उसके बड़े साला महेश से झगड़ा विवाद कर अपने पास रखे चाकू से महेश सारथी के पेट, गर्दन में मारकर उसकी हत्या कर दिया , रिपोर्ट पर आरोपी दाताराम सारथी के विरूद्ध थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक आर.एस. तिवारी द्वारा धारा 302 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । *आरोपी दाताराम सारथी पिता स्व. हेमसिंह सिदार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मुनुंद थाना छाल* बताया कि उसके तीन लड़के हैं। पति-पत्नी का विवाद है, जो न्यायालय में उसकी पत्नी भरण पोषण का आवेदन दी है, अपने मायके में रहती है, बड़ा लड़का इसके साथ रहता है । दिनांक 01.05.2022 को अपने बड़ा लड़का के साथ छोटे बेटे को देखने ससुराल आया था, ससुरालवाले झगड़ा किये जिसमें बड़ा साला महेश सारथी को चाकू मारकर हत्या किया । आरोपी के मेमोरंडम पर घटना में प्रयुक्त चाकू की जप्ती कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।