रायगढ़/होटल खाना खाने गये बालक के घर लौटकर नहीं आने से परिवार हुआ चिंतित….

● गुम बालक की चंद घंटों में पतासाजी कर #नगर कोतवाल किये परिजनों के सुपुर्द….
*रायगढ़* । कल दिनांक 23.12.2021 के रात्रि करीब 23.00 बजे बेलादुला खर्राघाट में रहने वाला एक परिवार थाना कोतवाली आकर थाना प्रभारी मनीष नागर को बताये कि उनका 16 वर्षीय पुत्र शाम को अपने दोस्तों के साथ मेजबान होटल बिरयानी खाने गया था जो अब तक घर नहीं आया है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है । परिजन किसी अनहोनी की आशंका में काफी चिंतित थे, वे बताये कि आसपास के सभी रिस्तेदारों, जान परिचित में मोबाइल पर सम्पर्क कर बालक का पता लगाये हैं, अभी तक बालक का पता नहीं चल पाया है । थाना प्रभारी द्वारा थाने में धारा 363 IPC का अपराध दर्ज कर परिवार वालों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बालक को खोज निकाला जाएगा और गस्त में रवाना होने वाले सभी कर्मचारियों को गुम बालक की फोटो मोबाइल पर व्हाटसअप कर गस्त दौरान बालक की अपने-अपने गस्त क्षेत्र में पतासाजी करने का निर्देश दिया गया । आज सुबह भोर करीब 4-5 बजे गुम बालक गोकुलधाम के पास मिला जिससे पूछताछ पर घरवालों से नाराजगी पर अपने रिस्तेदार के घर जाना बताया । कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा गुम बालक के परिजनों को बुलाकर बालक को डांट-डपट न करने की हिदायत दिये तथा बालक के चाइल्ड लाइन में कथन पश्चात बालक को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।