सारंगढ़ के 8 गांव के किसानों ने किया समिति प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग , प्रबंधक रहते हैं हमेशा विवादों के घेरे में।

सारंगढ़ 17 nov 2021 । ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति बरदुला प्रबंधक के खिलाफ क्षेत्र के किसानों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है वही किसानों का कहना है कि प्रबंधक बनाया गया है वह शुरू से ही घपलेबाज तथा कई प्रकार की घोटाला कर चुका है और अब बरदुला के सेवा सरकारी समितियों पदस्थ होते ही किसानों के खाते में लाखों रुपए का कर्ज चढ़ा दिया गया वही किसानों द्वारा पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई थी जहां अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने से एक बार फिर विधायक कलेक्टर संबंधित सेवा सरकारी संस्थाएं डीआर एव कोसीर थाना में जाकर कार्यवाही की मांग की गई है किसान नरेश चंद्र लकेशवर चन्दा रामेश्वर चंद्र घेरी लाल शरद चन्द्रा महादेवा लाल रमेश चन्दा आदि किसानों ने बताया कि धान खरीदी के समय किसानों के लिया गया वारदाना वापस नहीं करने न ही राशि वितरण किया न वारदाना का राशि दिया और वाह जून-जुलाई अगस्त 2021 में खाद बीज को प्रबंधक ओंकार तिवारी द्वारा उचित रकम में नगद भेज दिया गया किसानों के किसान किताब में रीड राशि सही प्रविष्टि की गई है किंतु समिति के कंप्यूटर पोर्टल में अधिकृत राशि दर्ज कर किसानों के साथ धोखाधड़ी किया गया उक्त फर्जीवाड़ा की जानकारी अपेक्स बैंक की संबंधी किसानों के मोबाइल में मैसेज जाने पर ज्ञात हुआ कि किसान कम रकम खाद बीज लिया है उसके नाम से अधिक रकम का रीड कैसे दर्ज हो गया उक्त फर्जीवाड़ा करने वाले ओंकार तिवारी प्रबंधक वर बरदुला के द्वारा किया गया वहीं पूर्व में सेवा सहकारी समिति घर में प्रबंधक के पद पर पूर्व में पदस्थ थे सत्र 1997— 98 —2004 ==05 तक इनके द्वारा समिति के खाता बही में हेराफेरी करते हुए अंतिम सिल्क में 52518 धान स्टॉक में कमी करते हुए 596765 रुपए का घोटाला किया गया उसके बाद सत्र 2012 में 1007843 की आर्थिक क्षति पहुंचाकर स्वयं आर्थिक लाभ अर्जित किया गया इस तरह की समिति प्रबंधक द्वारा किए गए हैं जिस पर कार्यवाही की मांग करते हुए अधिकारी जनप्रतिनिधि के साथ शिकायत की गई है।

बाक्स—शिकायत होते ही काटी जा रही है रसीद===विगत दिनों समिति क्षेत्र के किसानों द्वारा खाद बीज की शिकायत की गई थी जिसमें समिति प्रबंधक बचने के लिए नगद राशि का रसीद कांटा जा रहा है ज्ञात हो कि समिति क्षेत्र के किसानों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत थी उसी को लेकर अब समिति प्रबंधक नगद राशि की रस्सी काटकर अपने आप को बचाने काम कर रहा है
बाक्स– 8 गांव के किसान पहुंचे विधायक एवं कोसीर थाना
किया कारवाही की मांग सेवा सहकारी समिति बरदुला क्षेत्र के किसान पहुंचे आज विधायक एवं कोसीर थाना जहां सोमवार को ग्राम पंचायत बरदुला,गुन्तली बड़े ,गुन्तली छोटे रामपुर, तिलाईपाली ,खुडूबेना , बरभाठा , क्षेत्र की किसान आज पहुंचे जहां कार्यवाही की मांग की गई और और किसानों ने कहा कि सभी 8 गांव के किसानों ने आगामी 20 नवंबर 2021तक शासन कारवाही नहीं करता है तो किसान को उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन की होगी और सभी आठ गांव के किसान धान खरीदी का बहिष्कार करेंगे एवं धान मंडी का घेराव किया जाएगा जब तक समिति प्रबंधक को यहां से नहीं हटाया जाएगा तब तक किसान उग्र प्रदर्शन जारी रखेंगे किसानों का जो फर्जी ऋण राशि है उसे तत्काल किसानों के खातों से हटाया जाए इस तरह से आज मांग की गई है और कार्यवाही की मांग की गई
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी
किसानों द्वारा मेरे पास आए थे और कार्यवाही की मांग किया गया है और मेरे द्वारा उन्हें कहां गया है कि जल्द ही समिति प्रबंधक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही की जावेगी दिया गया है
श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़
कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के किसानों द्वारा शिकायत की खाद बीज संबंधित है और इसकी जांच अभी की जा रही है जांच के बाद उक्त कारवाही किया जावेगा
एस ,सी , गोंड प्रभारी सेवा सरकारी संस्थाएं रायगढ़ डीआर
फोटो अटैच 0205,206