Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़बरमकेलासारंगढ़
सारंगढ़/ सांभर के अवैध शिकार करने वाले आरोपीओ को वन विभाग ने धर दबोचा

सारंगढ़ वन परिक्षेत्र अन्तर्गत आने वाले कोर्रापानी और भालू पानी के बीच ग्यारह हजार के.बी विधुत तार का जाल बिछा कर वन्य प्राणी का शिकार करने वाले आरोपीओ को वन विभाग ने पकड़ा । तथा वहीं मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ ग्रामीणों द्वारा वन्य प्राणी को शिकार करने के उद्देश्य से जाल बिछाया गया है। जिसमें एक नग सांभर लाईन में फंस गया है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपीयों की सूक्ष्मता से जांच कर दर दबोचा है।
पकड़े गए आरोपीयों में भूमि भास्कर.काम को मिली जानकारी के अनुसार नरेश बरिहा ,दयाराम ,अमृत लाल, रोहित,जलधर, संतोष सहित छः आरोपीयों को वन्य प्राणी की धारा 1972 के धारा 9,27,31,50,51 के तहत न्यायालय भेजने की कार्यवाही की गई है।