Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

क्रेशर के सुपरवाइजर पर बालिका दर्ज कराई दुष्कर्म की रिपोर्ट…..


*रायगढ़* । दिनांक 15.05.2022 को थाना लैलूंगा में किशोर बालिका (17 साल) अपनी मां के साथ थाना आकर कोसीर थानाक्षेत्र में रहने वाले भोजरात पटेल के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । बालिका बताई कि इसके गांव रोड किनारे गिट्टी तोडने का क्रेशर मशीन लगा है । उस क्रशर मशीन में भोजराम पटेल सुपरवाईजर का काम करता था । जनवरी 2022 को भोजराम पटेल से जान परिचय हुआ। तब से दोनों लगातार बातचीत करते थे । भोजराम पटेल शादी करूंगा कहकर बहला फुसलाकर दिनांक 08/02/2022 को क्रेसर के पास बने कमरा में बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद से अप्रैल 2022 तक शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा और काम छोडकर भाग गया। दिनांक 11/04/2022 को भोजराम पटेल फोन कर अपने घर कोसीर बुलाया। तब उसके घर कोसीर पहुंची तो भोजराम पटेल घर पर नहीं मिला। पुलिस स्टाफ बालिका गृह रायगढ भेजें । जहां से दिनांक 14/05/2022 को घर लैलूंगा वापस आकर घटना के बारे में घरवालों को बताई । बालिका के रिपोर्ट पर आरोपी युवक भोजराम पटेल के विरूद्ध *धारा 376 IPC, 4,6 Pocso Act* का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button