Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

● शादी का सब्ज बाग दिखाकर 08 साल तक युवती का किया शारीरिक शोषण…



*युवती की रिपोर्ट पर थाना तमनार में आरोपी पर दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध*….

*रायगढ़* । थाना तमनार में दिनांक 01.05.2022 को थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती *ग्राम गोढ़ी, तमनार निवासी टिकेश्वर निषाद पिता गौरी लाल निषाद (उम्र 27 वर्ष)* के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर दिसम्बर 2013 से वर्ष 2021 तक शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । युवती बताई कि लगभग 10 वर्ष पूर्व से ग्राम गोढी के टिकेश्वर निषाद से जान पहचान है । टिकेश्वर पहले प्रेम का प्रस्ताव रखा और फिर विवाह करने का विश्वास दिलाकर 25 दिसम्बर 2013 से कई स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाया । पिछले साल दिसम्बर माह तक टिकेश्वर निषाद घर के लोगों की गैरमौजूदगी में समय देखकर घर आता और बलात संभोग करता । युवती बताई कि शादी को कहने पर अपनी मीठी मीठी बातों में डालकर बात को टाल देता । पिछली बार टिकेश्वर निषाद को बोली मेरा जीवन बर्बाद मत करो अपना लो पर टिकेश्वर कोई जवाब नहीं दिया । युवती अपने घरवालों को बताकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, आरोपी युवक पर अप.क्र. 161/2022 धारा 376 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । अपराध कायम के बाद से ही आरोपी युवक फरार है जिसकी पतासाजी के लिए मुखबीर लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button