newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़दुर्ग

सहेली के घर बर्थडे मनाने गई छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म ऐसे हुआ मामले का खुलासा…।

दुर्ग 18 Oct 2021 । छत्तीसगढ़ में आये दिन लगातार दुष्कर्म के वारदात सामने आ रहे हैं।तो वहीं ताजा मामला दुर्ग जिले से सामने आ रही है जहाँ नर्सिंग की छात्रा से दुष्कर्म की वारदात को सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। तथा वहीं मोहन नगर पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरेंद्र साव के खिलाफ धारा 323, 506, 366, 342 और 376 के तहत केस दर्ज किया है।

वहीं मिली जानकारी और पुलिस के बताए अनुसार 15 अक्टूबर को छात्रा अपनी सहेली के घर जन्मदिन मनाने पहुंची थी इसी दौरान उसकी आरोपी से मुलाकात हुई बर्थ डे मनाने के बाद आरोपी उसे जबरन अपने कमरे में ले गया, जहां बंधक बनाकर आरोपी ने उसके साथ अनाचार किया इस दौरान मारपीट भी की अगले दिन शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे आरोपी के चंगुल से छूट कर वह अपने घर पहुंची इसके बाद अपनी मां को पूरी घटना बताई इसके बाद थाने पहुंच कर आरोपी के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर तत्काल कार्यवाही की है।

Back to top button