Uncategorized
समुद्र में बहकर आया गोल्डन रथ , मचा हड़कंप… देखिए विडियो….!

देश के कई समुद्री इलाकों में इन दिनों चक्रवात असानी का असर देखने को मिल रहा है।बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अब आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इस बीच आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में तूफान की वजह से समुद्र में उठी लहरों के बीच एक सोने का रथ बह कर आया है ये रथ कहां से बहकर आया इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हुई है।

श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मिला रथ
जानकारी के मुताबिक, ये सोने का रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मिला है। रथ के म्यांमार, मलेशिया या थाईलैंड से बहकर यहां पहुंचने की बात कही जा रही है।