सरगुजा 26 nov 2021 ।थाना_दरिमा✓वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दरिमा Blind Murder का आरोपी गिरफ्तार
✓02 नवंबर को दरिमा थाना क्षेत्र के रकेली गांव के जंगल में एक महिला का अधजला लाश मिला था।
✓किन्तु जली हुई शव को पहचान करने में पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ी ।
✓घटना स्थल के आसपास क्षेत्रों के सभी संभावित जगहों के करीब 07 दिनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।
✓लाश की शिनाख्ती के लिए रेंज के सभी जिले के थाने में पुलिस टीम जाकर हर संभव प्रयास
✓फोरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट, डॉग स्कॉड, साइबर सेल टीम द्वारा अपने अपने स्तर से प्रयास
✓आखिर कार पुलिस की मेहनत रंगत लाई और जली हुई महिला का राजपुर थाना में गुमशुदगी दर्ज होना पाया गया।
✓अधजली कपड़ो, शिव मूर्ति, चप्पल इत्यादि की पहचान परिजनों द्वारा किया गया।
✓तकनीकी सहायता एवं परिजनों से पूछताछ के माध्यम से उसके प्रेमी अशोक के बारे में जानकारी ली गई।
✓अशोक कौशिक और मृतिका दीक्षा सिंह का प्रेम संबंध था, मृतिका द्वारा शादी करने का दबाव डालने के कारण आरोपी प्रेमी द्वारा घटना को दिया गया अंजाम……
Back to top button