कलयुगी बेटियों की करतूत,वृद्ध मां की जानकारी के बिना बेच दी पिता की संपत्ति..देखिए पूरी विडियों….।

अब घर से बेघर करने का प्रयास जारी,पुलिस और प्रशासन की शरण मे गई वृद्धा
रायगढ़ 13 nov 2021 । शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे बंगला पारा दरोगामुड़ा कालोनी में स्थित एक रिटार्यड कर्मचारी के मकान विवाद अब सिटी कोतवाली थाने से कलेक्टर रायगढ़ के समक्ष आ गया है।
यहां पीड़ित विधवा बुजुर्ग मां का आरोप है कि उसकी दो कलयुगी बेटियों ने धूर्तता स3 उसके मृत पति की एकमात्र सम्पत्ति उनके घर को बिना उनकी जानकारी के पहले अपने नाम करा लिया फिर मकान को बेच भी दिया। उन्हें इस बात की जानकारी तब मिली जब खरीददार महिला अपने पति के साथ आई और कहा कि यह मकान आपकी बेटियों ने शादी के पूर्व हमे बेच दिया है अब आप घर खाली करें।
मेरे द्वारा पूछे जाने पर बेटियों ने गोलमोल जवाब दिया। अब बेटियाँ भी उन पर घर खाली करने का दबाव बना रही है। उम्र की इस अवस्था मे उन्हें अपना घर छोड़ना बेहद दुखदाई लग रहा है। वही बेरोजगार बेटा और लड़कियों का भाई रंजन महापात्रों भी खुद की ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
मामले को लेकर अधिवक्ता लोकनाथ केशरवानी का कहना है मामला पूरी तरह से ठगी और कूटरचना का है। नियमानुसार पिता की सम्पत्ति में पहला अधिकार मां याने मृतक़ की विधवा पत्नि का होता है। इस मामले में बेटियों ने आपसी दुरासन्धि कर मां का नाम सपत्ति से जुड़े दस्तावेज में जुड़ने ही नही दिया।
बाहर-बाहर सारा खेल कर घर बेच दिया और अब 70 वर्षीय बीमार विधवा मां और शारीरिक तथा आर्थिक रूप से कमजोर भाई को घर से बेघर करने पर तुली हैं। हमने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस और कलेक्टर रायगढ़ से की है। वही कब्जे को लेकर तहसील न्यायालय में वाद दायर किया है।