newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़ पुलिस

सरिया थाने में दर्ज मारपीट, लूटपाट व युवती के अपहरण की घटना…का हुआ खुलासा…. देखिए वीड़ियो….।

रायगढ़ 10 nov 2021 । दिनांक 08/11/2021 को चन्द्रपुर के नजदीक लातनाला के करीब एकांत में बैठे युवक-युवती को अज्ञात 04 युवकों द्वारा डरा धमकाकर युवक के साथ मारपीट कर उसे पेड़ से बांध कर उसके रूपये, मोबाइल को लूटपाट कर युवती को जबरजस्ती अपने साथ ले गये थे । युवक किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर थाना सरिया पहुंचा और घटना की जानकारी दिया । घटनास्थल चन्द्रपुर के समीप सरिया थानाक्षेत्र का बार्डर है, थानाक्षेत्र में घटित गंभीर घटना की सूचना पर तत्काल *सरिया एवं सारंगढ़ पुलिस* द्वारा अपहृत युवती की लातनाला के पार पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया । संवेदनशील एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा पूरे जिले में नाकेबंदी का निर्देश देकर एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल, थाना कोसीर, बरमकेला, सायबर सेल एवं डॉग स्क्वार्ड को रात में ही सरिया अपहृत युवती एवं आरोपियों की पतासाजी के लिये रवाना किया गया ।

थाना प्रभारी विवेक पाटले की टीम घटनास्थल के आसपास के ग्राम सुन्दरगढी, मानिकपुर,विश्वासगढ़ तथा टिमरलगा के ग्राम रक्षा समीति के सदस्यों को घटना की जानकारी देकर ग्रामीणों के साथ जंगल, पहाड़ी में रात भर सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुये थे । अन्य टीमें संदिग्धों को धरपकड़ में लगी हुई थी । देर शाम प्रार्थी युवक के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में *अप.क्र. 239/2021 धारा 294, 506, 323, 394, 365 भादवि* का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । पुलिस की सघन पतासाजी और पुलिस के बढ़ते दबाव पर आरोपीगण भागना उचित समझे जिन्हें दूसरे दिन सुबह जगदम्बा फन वर्ल्ड के पास रोड़ किनारे अपहृत युवती को एक युवक के साथ पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर धर दबोचा गया । पीड़ित युवक एवं युवती से मिले आरोपियों के हुलिये तथा हिरासत में लिये गये आरोपी के निशानदेही पर घटना में शामिल तीन और आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

पीड़िता के बताये कथन पर प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध दुष्कर्म की धारा जोड़ी गई है । गिरफ्तार *आरोपी (1) संजय सारथी पिता छोटे लाल सारथी उम्र 30 वर्ष निवासी चन्द्रपुर वार्ड क्रमांक 04 थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर-चाम्पा (2) प्रदीप महंत पिता दुलारूदास महंत उम्र 24 वर्ष निवासी पुटकापुरी थाना पुसौर हाल मुकाम चन्द्रपुर गणेश राईसमिल के पास थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा (3) सोनू उर्फ संदीप सोनवानी पिता पत्थर लाल सोनवानी उम्र 27 वर्ष निवासी आदर्शनगर चमड़ा गोदाम वार्ड क्रमांक 38 रायगढ़ हाल मुकाम चन्द्रपुर गणेश राईसमिल के पास थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा (4) खिरोद साहू उर्फ ओड़िया पिता स्व. मालिक साहू निवासी नुनिया जामपाली (कुर्ला) थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ ओड़िशा हाल मुकाम चन्द्रपुर विश्वेश्वरी मंदिर के पास थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा* से लूट किया गया नकदी 1,000 रूपये तथा युवक-युवती के मोबाइल की बरामदगी की गई है । आरोपीगण हमाली का काम करते हैं, आरोपी संजय सारथी के विरूद्ध पूर्व में दुष्कर्म एवं आरोपी सोनू उर्फ संदीप सोनवानी लूट के मामले का आरोपी रहा है ।

घटनास्थल लातनाला सरिया थानाक्षेत्र का बार्डर है, जहां से थाना सारंगढ़ एवं थाना सरिया की दूरी थाना चन्द्रपुर की अपेक्षा अधिक है । मंदिर तथा नदी घूमने आने वालों के साथ इस प्रकार की वारदात न हो इसके लिये आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाया गया है, असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर प्रतिबंधक कार्यवाही किया जा रहा है

Back to top button