newsUncategorizedकोरबाछत्तीसगढ़

33 केवी हाईटेंशन टावर पर चड़ करनें लगा जिद ,मचा हड़कंप ….।

कोरबा 7 Oct 2021 । आपने बच्चों को खाने पीने के लिए जिद करते देखा सुना जरूर होगा परन्तु गाड़ी खरीदने की जिद को लेकर आईटीआई कर रहा छात्र देर शाम 33 केवी हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया देखते ही देखते भारी भीड़ एकत्रित हो गई फिर घटना की सूचना तत्काल 112 की टीम को दि गई सूचना पर पहुंची 112 और पुलिस ने घंटों की समझाइश देकर देर रात को टावर से नीचे उतारा जिससे क्षेत्र में खलबली मची हुई थी।

तथा वहीं घटना दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर की है।जहां रहने वाला 19 वर्षीय चिंटू कंवर पिता से नई बाइक की मांग करते हुए बुधवार को देर शाम 33 केवी हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया युवक को टावर पर चढ़े देख लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों से मिली सूचना पर 112 की टीम और दर्री पुलिस मौके पर पहुंची घंटों तक समझाइश देने के बाद देर रात को युवक नीचे उतरा।

Back to top button