Uncategorizedउत्तर प्रदेश

प्रेमी को प्रेमिका ने घर बुलाकर माँ और बहनों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया पढ़िए पूरी खबर…..।

गोरखपुर । जिले में शुक्रवार की रात प्रेमी को घर बुलाकर युवती ने मां और बहनों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया गंभीर स्थिति में उसे पुलिस मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां उसकी मौत हो गई प्रेमिका उसकी मां और दो बहनों पर हत्या एवं मारपीट का केस दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार करीम नगर निवासी 25 वर्षीय जय सिंह यादव पेंट पॉलिश का काम करता था टीचर कॉलोनी की रहने वाली युवती से उसका प्रेम संबंध था।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कुछ दिन पहले दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी स्पोर्ट्स कॉलेज के पास किराए के मकान में दोनों रहते थे 15 दिन पहले घर वालों के तैयार ना होने की बात कहते हुए लड़की माता पिता के पास चली गई जय सिंह पिछले कई दिनों से उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं हो रही थी इस दौरान दोनों का मोबाइल पर संपर्क बना हुआ था।

वहीं लड़की का कहना है कि जय सिंह उसका शोषण करता था, इसलिए वह वहां से चली आई

शुक्रवार की शाम को प्रेमिका ने फोन कर जय सिंह को अपने घर बुलाया वहां पहुंचने पर दोनों बहनों ने साथ मिलकर पहले जय को पीट पीट कर अधमरा कर दिया और बाद में तेल छिड़ककर आग लगा दी।

इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जय सिंह को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, हालत नाजूक देख जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

Back to top button