नाबालिग लड़की घर से दसवीं कक्षा की रिजल्ट लेने निकलीं थी ,रस्ते में हुआ अपहरण…. फिर हुआ कुछ ऐसा की जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान…….

22 माह से फरार दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
कोरिया 31 Aug 2021 । प्रार्थी रामखेलावन पिता स्वर्गीय महावीर प्रजापति 46 वर्ष निवासी रतनपुर झरना पारा थाना खड़गवां का में दिनांक 30.9.19 को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.9.19 को करीब 6:00 बजे सुबह इसकी नाबालिक लड़की कक्षा दसवीं का रिजल्ट लेने बैकुंठपुर जा रही हूँ , शाम तक घर वापस नहीं आने पर आसपास रिश्तेदारी में पता किए फिर भी कुछ पता नहीं चला। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के द्वारा नाबालिक लड़की को अपहरण कर ले जाने की आशंका पर अपराध क्रमांक 199/19 धारा 363 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया था। पतासाजी विवेचना दौरान पता चला कि नाबालिक लड़की को आरोपी कृष्णा पिता भावेश निवासी गंजना पश्चिम बंगाल बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया है, जो अपने घर में पत्नी बना कर रखा है और करीब 6 माह से शारीरिक शोषण करता रहा है।
दिनांक 21.02.20 को पीड़िता को आरोपी कृष्णा के घर ग्राम गंजना से बरामद किया गया। प्रकरण के आरोपी कृष्णा मंडल घटना दिनांक से फरार था जिसकी तलाश की जा रही थी जो आज दिनांक 29/8/21 को ग्राम कमल गिरी थाना लखनपुर जिला सरगुजा से गिरफ्तार किया गया। जिसे रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।