newsUncategorizedक्राइम

नाबालिग प्रेमी जोड़ो को गांव वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा …फिर हुआ ये…..

उत्तरप्रदेश 29 sep 2021 । बस्ती ज‍िले में एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहाँ। पंचायत के फरमान के बाद नाबालिग प्रेमी जोड़े को पूरे गांव में चेहरे पर कालिख पोत कर चप्पल की माला पहना कर घुमाया गया। किसी गांव वाले ने भी इसका विरोध नहीं किया।

तथा वहीं मामला गौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर नाबालिग प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद इनको गांव की पंचायत में मुजरिम की तरह पेश किया गया। पंचायत के सदस्य बाकायदा जज बनकर कुर्सी पर बैठ गए। प्रेमी युगल को मुलजिम की तरह जमीन पर बैठा दिया गया।

चेहरे पर काल‍िख पोतकर गांव में घुमाया
इसके बाद गांव वाले भी दर्शक बन कर खड़े हो गए। बाद में पंचायत के सदस्यों ने इनको सजा सुनाई। प्रेमी जोड़े को प्यार करने की सजा के तौर पर चेहरे पर कालिख पोत कर चप्पल की माला पहना कर गांव में घुमाने का पंचायत ने फरमान जारी किया।

13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पंचायत के फरमान का गांव वालों ने विरोध तक नहीं किया और नाबालिग प्रेमी जोड़े को पूरे गांव में चेहरे पर कालिख पोत कर चप्पल की माला पहना कर घुमाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 5 लोगों पुलिस ने अरेस्ट किया है, बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

तथा वहीं डीएसपी शेष मणि उपाध्याय ने बताया क‍ि मंगलवार को गौर थाना अन्तर्गत ग्राम सिंगही में अनुसूचित जाति की लड़की जिसका अपने ही गांव के अपनी ही बिरादरी के अनुसूचित जाति के लड़के से प्रेम संबंध था जिसके कारण गांव वालों ने इस घटना को देखा। लड़का और लड़की दोनों के मुह में कालिख पोत कर उनके गले मे जूते चप्पलों की माला डाल कर गांव के बाहर सड़क पर घुमाया। घटना का पता लगा तो संज्ञान मे लिया गया है।और आरोपी पर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही हैं।तथा मामले की पुलिस सूक्ष्मता से जाँच में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button