पति-पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर दर्दनाक हत्याकांड की वारदात को बदमाशों ने दिया अंजाम….।

दंतेवाड़ा 18 Oct 2021 । बदमाशों ने दंपती को धारदार हथियार से गला रेत कर दर्दनाक हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आ रहा है। तथा वहीं दोनों के शव रविवार देर रात नाले के किनारे पड़े हुआ मिला।जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार बालूद पंचायत के पटेलपारा मुरकी निवासी रामा पोयाम (55) अपनी पत्नी मासे पोयाम (45) के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे चावल पिसाने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं था। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। इस बीच देर रात नाले के पास दोनों के शव पड़े हुए मिलने से हडकंप मचा हुआ है।
दंपती का शव मिलने पर उसके भतीजे सिंधु पोयाम ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि पटेलपारा जाने वाले रास्ते में नाले के पास दोनों के शव पड़े हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि धारदार हथियार से गला रेत कर उनकी हत्या की गई है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं।