बदमाशों ने महिला के सर धड़ से किया अलग ,सनसनीखेज मामला आप भी हो जायेंगे हैरान……।

भोपाल 25 sep 2021 । दिनदहाड़े बदमाशों ने वृद्ध महिला पर धारदार हथियार से हमला सर धड़ से अलग कर दिया है।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।तथा वहीं पैर और गर्दन काटकर जेवर लूट लिए हैं। मामला मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम एकलारा का है।
मिली जानकारी के अनुसार एकलारा गांव की 71 वर्षीय वृद्ध महिला रतनबाई पर बदमाशों ने शुक्रवार को धारदार हथियार से हमला कर दोनों पैर और सिर अलग कर दिया। इसके बाद महिला के पैरे के कड़े और जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है कि महिला खेत पर काम कर रही थी ।और घटना के समय वह अकेली थी। तभी कोई अज्ञात बदमाश ने इस गंभीर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जूट गई है।इस तरह हुए दिनदहाड़े वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।तथा लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है।