Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर चाँपा
भैंस चराने गए बुजुर्ग किसान की हत्या ,खार में पेड़ के निचे मिला शव , मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस….।

जांजगीर-चाम्पा : जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के सोनादुला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल के साथ डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।

तथा वहीं इस संबंध में अकलतरा थाना के टीआई लखेश केंवट ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज गुरुवार की सुबह 6 बजे सोनादुला गांव का 55 वर्षीय बुजुर्ग किसान शैलेश खरे, भैंस चराने खेत की ओर गया था कल जब वह वापस नहीं आया तो परिजनो ने खोजबीन शुरू की, लेकिन नहीं मिला। फिर आज सुबह खोजबीन शुरू की गई तो गांव से 1 किमी दूर सांकर खार में पेड़ के नीचे उसकी लाश मिली, टीआई ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर में चोट के निशान है, और उसे घसीटा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच करने में जुटी हुई हैं।
