Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

पति के प्रताड़ना से नव विवाहिता फांसी लगाकर की थी आत्महत्या…..

#लैलूंगा पुलिस अपराध दर्ज कर नवविवाहिता के पति को की गिरफ्तार…..

आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में आरोपी को भेजा गया रिमांड पर

*रायगढ़* । थाना लैलूंगा के ग्राम गहनाझरिया रक्सेलखोल में रहने वाली बुधमती नगेशिया उसके पति कुवारूलाल नगेशिया के गाली गलौच, मारने पीटने की धमकी से इतनी परेशान हो गई थी कि उसने अपने 03 माह के बच्चे की परवाह किये बिना फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी युवक को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 13/03/2022 को थाना लैलूंगा में ग्राम ग्राम गहनाझरिया रक्सेलखोल बुधमती नगेशिया पति कुवारू लाल नगेशिया उम्र 21 साल द्वारा अपने घर कमरे में फांसी लगाकर फौत हो जाने की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था । मृतिका नव विवाहिता होने पर शव पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार लैलूंगा द्वारा किया गया । मर्ग जांच दौरान मृतिका बुधमती नगेशिया की मां पुण्यवती कालो, मृतिका के बडे बताये है कि दमाद *कुवारूलाल नगेशिया पिता पुनऊ नगेशिया (उम्र 24 वर्ष)* लडाई झगडा मारपीट करने का धमकी देकर परेशान करता था । मृतिका के वारिशान बताये कि दिसम्बर 2021 को बुधमती को बेटा हुआ है, करीब एक माह बाद बेटे के शरीर में फोडे (आलची) होने पर बुधमती अपने बेटे को ओड़िशा लेकर गई थी, जहां देशी एवं अस्पताल में ईलाज कराई । इस बीच कुवारूलाल नगेशिया, बुधमती को घर आयेगी को मारूंगा, पीटूंगा कहकर धमकी देता था । *दिनांक 13.03.2022 को* बुधमती अपने मां के साथ घर आयी थी । उसके मां के जाने के बाद बुधमति नगेशिया करीब 10/00 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है । डाक्टर द्वारा मृतिका की मौत फांसी लगाकर आत्महत्या करने से होना लेख किए है। मृतिका बुधमती नगेशिया नवविवाहिता थी विवाह हुये एक वर्ष हुआ था जो कुवारूलाल नगेशिया के द्वारा आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने का अपराध *धारा 306 ताहि* का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 29.03.2022 को आरोपी कुवारूलाल नगेशिया के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Back to top button