Uncategorizedछत्तीसगढ़रायगढ़

जो- जीता वो सिकंदर नही बल्कि जो जी गया- वो सिकंदर :- रमेश पटेल

रायगढ़। वर्तमान समय में देश व प्रदेश कोरोना संक्रमण के दौर से जूझ रहा है। कोविड-19 वैश्विक कोरोना महामारी ने हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुनः एक बार विकराल रूप धारण कर चुका है और इसके चलते हमने भारी संख्या में अपनों को सदा सदा के लिए खो चुका हैं। वर्तमान परिदृश्य पर चिंता जताते हुए उक्त बातें भाजयुमो के तेज तर्रार युवा नेता रमेश पटेल ने कहा है।

श्री पटेल ने बताया कि पहले कहा जाता था कि जो जीता- वो सिकंदर परन्तु आज की इस भयावह स्थिति में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की “जो जी गया- वो सिकंदर” है।
उन्होंने कहा कि इस विकट संकटकाल परिस्थिति को हल्के में न लें,बेहद जरूरी हो तभी घर से निकले,पूरी सावधानी बरतें,सतर्कता ही सुरक्षा है।
इसीलिए अपने और अपने परिवार का ख्याल रखते हुए रोकथाम हेतु जारी सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें और शासन-प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।

मेरा सबसे है कहना-अभी घर में ही रहना
कोई काम हो जरूरी-तभी रोड पे निकलना
हाथ बार बार धोना-सेनेटाइज भी करना
कभी बाहर निकलना-सोशल डिस्टेंस रखना
अभी हाथ न मिलाना-मुंह पर मास्क लगाना
घर किसी के न जाना-अभी घर न बुलाना
सारें नियमों का रखना है ध्यान-अभी भी सावधान रहना है
ताकि जाये ना किसी की भी जान-अभी भी सावधान रहना है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button