newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

मैरिज ब्यूरो का संचालक महिलाओं की आवाज में कॉल कर फंसाया पीड़ित को और ट्रांसफर कराये थे हजारों रूपये….

रायगढ़

एक और फर्जी मैट्रिमोनियल आफिस का फंडा फोड़ की #कोतवाली पुलिस….

शातिर आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर….

मैट्रिमोनियल के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर शिकार हुआ था हरियाणा का व्यक्ति….

रायगढ़ 22 sep 2021 । गुरूग्राम हरियाणा के एक व्यक्ति के साथ मैरिज ब्यूरो के संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर हजारों रूपये अपने खाते में ट्रांसफर कराने की शिकायत पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर से माह अगस्त 2021 को एसपी आफिस रायगढ़ को प्राप्त हुआ जिसे जांच के लिये थाना प्रभारी कोतवाली की ओर भेजा गया । घटना वर्ष 2019 की है, उस समय मैरिज ब्यूरो का संचालन कोतरारोड़ सावित्रीनगर से संचालित हो रहा था । घटना के संबंध में दिनांक 29/09/2021 को थाना कोतवाली में मैरिज ब्यूरो के संचालक के विरूद्ध अप.क्र. 1223/2021 धारा 419, 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी मूलत: ओडिशा का रहने वाला है जो रायगढ़ के बाद बिलासपुर में जाकर मैरिज ब्यूरो का आफिस खोलकर वहां भी फर्जीवाड़ा प्रारंभ किया था, जिसे अपराध दरम्यान कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पीड़ित/शिकायतकर्ता के शिकायत पत्र के अनुसार उसने समाचार पत्र के मेट्रोमोनियल के विज्ञापन पर दिये गए मोबाईल नम्बरों से सम्पर्क किया । उसे भावना नाम से कोई महिला बात की, जो इसे आपकी पसंद का जीवन साथी उपलब्ध करा देंगें बताई और करूणा दूबे नामक किसी पढी लिखी नौकरी वाली महिला का हवाला शादी करने के लिए दी ।

भावना रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रू खाते में जमा करने को कहने पर पीड़ित जमा किया । करूणा दुबे नामक महिला बेवा तथा बगैर बाल बच्चे वाली बताई और प्रतिदिन कॉल कर जल्द शादी कर लेंगे कहकर पीड़ित को फंसाये रखी । करूणा दुबे किसी न किसी बहाने से इससे रूपये अपने खाते में डालने को कहती थी । पीड़ित उसके झांसे में आकर उसके खाते में 5 हजार, 10 हजार, 25 हजार रूपये ट्रांसफर कर चुका था । एक बार महिला उसकी बहन और भांजी का एक्सीडेंट हो जाने पर ईलाज के लिये पीड़ित तीन लाख रूपये मांगी, तब रूपये नहीं व्यवस्था हो पाना बताया जिसके बाद करूणा दूबे अपना मोबाईल नम्बर बंद कर दी है । जांच पर पाया गया कि आरोपी *जीतू महानंदा* नामक व्यक्ति पहले रायगढ़ में पायवेट काम कर स्वयं कोतरारोड़ में मैरिज ब्यूरो का संचालन करता था, जिसके बाद जीतू महानंदा बिलासपुर चला गया, वहां भी एक मैरिज ब्यूरो खोल रखा था, लॉकडाउन के बाद से आफिस लंबे समय से बंद है । जीतू महानंदा बताया कि कोतरारोड़, रायगढ़ में मैरिज ब्यूरो आफिस से *गुरूग्राम हरियाणा के व्यक्ति* की शादी कराने के नाम से अपने एकाउन्ट में पैसा मंगाया व अज्ञात महिला का फोटो दिखाकर अलग-अलग महिला कभी भावना, कभी करूणा दूबे कभी सिमरन सिंह तथा कभी गोपी शर्मा बनकर महिलाओं के अवाज में आवाज बदल बदल कर लोगों से बात करता था । कोतवाली पुलिस आरोपी जीतू महानंद के बैंक अकाउंट के डिटेल निकालकर आरोपी तक जा पहुंची, जिसे बिलासपुर से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया । *आरोपी जीतू महानंदा पिता दरबारी महानंदा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम ठेमरा थाना सिनिकला जिला बलांगीर (उडिसा) हाल मुकाम मेडिकल काम्पलेक्स तेलीपारा बिलासपुर* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के निर्देशन पर उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया एवं हमराह स्टाफ द्वारा आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । ज्ञात हो कि इसके पहले भी थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा अखबार के मैट्रिमोनियल पेज में वर/वधू चाहिए का फर्जी ईस्तहार देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button