Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
हाईटेंशन लाइन तार की चपेट में आने से हाइवा चालक की दर्दनाक मौत….

कांकेर 19 Dec 2021। जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। तथा वहीं मिली जानकारी के अनुसार चालक गिट्टी डंप करने के बाद हाइवा की ट्रॉली को नीचे करना भूल गया था और आगे बढ़ाता गया। जिससे कुछ दूरी पर जाकर ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई थी। जिससे पूरी हाइवा में करंट फैल गया था। करंट लगने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, दड़वी साल्हेभाट में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसी सड़क निर्माण कार्य में रविवार को हाइवा 19 BH 6844 से चालक दीपक सरकार गिट्टी डंप कर रहा था।
तथा वहीं बताया जा रहा है कि कच्ची सड़क में गिट्टी डंप करने के बाद कुछ दूरी पर करंट लगते ही चालक हाइवा से बाहर की तरफ फेंका गया और उसकी मौत हो गई।