Uncategorizedछत्तीसगढ़
CG प्यार के परवानों ने एक साथ एक ही फांसी के फंदे मे लटक कर दी जान…क्षेत्र में फैला सनसनी…….

बालोद 5 july 2021 ।जिले के डोटोपार गांव में दो नाबालिकों की लाश एक साथ फांसी के फंदे पर लटकती मिली जिसमें से नाबालिक लड़की का नाम 16 वर्षीय ओझागहन निवासी रोशनी नेताम के रूप में पहचान हुई तो वहीं नाबालिक लड़के की पहचान पलारी निवासी 17 वर्षीय अजय साहू के रूप में हुई है।
बहरहाल पेड़ पर लटकती लाश को देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल गुरूर थाने में सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है, दोनों के शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।