Uncategorizedछत्तीसगढ़रायगढ़
रायगढ़/नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर…..

रायगढ़ 11 july 2021
। को पुलिस चौकी जूटमिल में नाबालिग बालिका के साथ जूटमिल क्षेत्र में रहने वाला *शंकर चौहान पिता डमरू चौहान उम्र 25 वर्ष* द्वारा दुष्कर्म करने की रिपोर्ट बालिका के परिजन दर्ज कराये । बालिका के परिजन बताये की युवक शंकर चौहान शादी पार्टी में वेटर का काम करता है । घरवालों से परिचित होने के कारण दिनांक 10.07.2021 के शाम शंकर चौहान, बालिका के घर आया था । शंकर को बालिका के परिजन मार्केट साथ जाने के लिये घर से तैयार होकर आने के लिये बोले, इस बीच शंकर बालिका को अपने साथ उसके घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया । बालिका घर आकर घटना बताई कि शंकर थप्पड़ मारा और गलत काम किया । जूटमिल पुलिस आरोपी शंकर चौहान के विरूद्ध अप.क्र. 988/2021 धारा 323,376,376(AB) IPC 4, 6 Pocso Act. पंजीबद्ध कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा ग
या है ।