Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़ पुलिस

मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की करतूत, पुलिस ने ली हिरासत में…

*रायगढ़* । आज दिनांक 05.02.2022 के सुबह करीब 07.30 बजे ग्राम लामीदरहा और रेगड़ा के बीच स्थित शिव मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को मिली । घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना को मिलने पर तत्काल चक्रधरनगर पुलिस को मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने निर्देशित किया गया । चक्रधरनगर पुलिस की पेट्रोलिंग तत्काल मौके पर पहुंची जहां मंदिर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ किया गया था । पुलिस स्टाफ द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मंदिर के समीप रहने व्यक्ति द्वारा रात्रि करीब 01.30 बजे मंदिर की ओर से आवाज सुनना बताया। लामीदरहा के लोगों द्वारा गांव के किशन कुमार चौहान को रात में घूमना बताये जिसे पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लिया गया जिसके हाथ में खरोंच के निशान थे । पुलिस स्टाफ द्वारा किशन चौहान (19 वर्ष) से पूछताछ करने पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी, काफी पूछताछ बाद उसने रात्रि मंदिर में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया । किशन चौहान के परिजन व उसके घर आसपास रहने वाले किशन को मानसिक रूप से विक्षिप्त होना बताये और पहले भी गांव के पैरावट में किशन द्वारा आग लगाने की घटना कारित करना बताये । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा किशन चौहान को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है जिसका चिकित्सकीय परीक्षण के लिये भेजा गया है । घटना को लेकर चक्रधरनगर पुलिस अप.क्र. 79/22 धारा 295, 427 आईपीसी पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, गांव में स्थिति सामान्य है ।

Back to top button