Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़महासमुंद
आपत्तिजनक अवस्था में महिला और पुरुष मिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौके पर पहुंची पुलिस….आगे जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर….।

महासमुंद। जिले के सरायपाली में स्थित स्व. मोहनलाल चौधरी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओटी रूम में एक जोड़े को संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। कर्मचारियों की सूचना पर अस्पताल पहुंचकर बीएमओ ने पुलिस के सामने ओटी का ताला खोला और अंदर में बंद एक महिला व एक पुरूष को पुलिस को सौंप दिया। जिनके खिलाफ सरायपाली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है। इधर महिला और पुरुष को ओटी में प्रवेश कराने में किसी स्थानीय कर्मचारी का ही हाथ है जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग कर रही है।