पुलिस को किया गुमराह कहा उल्टी दस्त से हुई पत्नी की मौत ,बेटियों ने खोला माँ की हत्या का राज….!

बिलासपुर 13 Dec 2021 । सनसनीखेज वारदात सामने आया है।तो वहीं पेंटर का काम करने वाले पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी। तो वहीं अपनी करतूत छिपाने के लिए उसने पुलिस को गुमराह किया और उल्टी-दस्त से मौत होने की जानकारी दी। इधर, मासूम बेटियों ने हत्या का राज खोल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके पापा ने रात में मां की पिटाई की थी।
महिला की संदिग्ध मौत की जांच पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया। जिसमें सिर में अंदरूनी चोट लगने की बात सामने आई। इस आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जाँच में जुटी हुई हैं। मामला सिटी कोतवाली का है।तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा के महाराष्ट्र मोहल्ला निवासी मोहन राजगीर (30) पेंटिंग का काम करता था। करीब 12 साल पहले उसने डिपरापारा निवासी अंजली राव से प्रेम विवाह किया था।
शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। इस दौरान उनकी दो बेटियां भी हुई। घर का खर्च चलाने के लिए अंजली भी झाडू-पोंछा व बर्तन साफ करने का काम करती थी।वहीं पति शराब पीने का आदि था।