मसाला पीसने के पत्थर से रुम पार्टनर ने युवक को उतारा मौत के घाट…कारण जान आप भी हो जायेगें हैरान…!

बिलासपुर । दोस्त ने दोस्त की दर्दनाक हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। कबाड़ का काम कर रहे दो दोस्तों के बीच विवाद ने ऐसा रूप धारण कर लिया कि वारदात हत्या तक पहुँच गईं। हत्या तब की गई जब मृतक अपने कमरे में बेखबर सो रहा था। नींद में होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ने मसाला पीसने वाले सीलवट से मृतक के सिर पर लगातार मारना शुरू कर दिया और तबतक मारता रहा जबतक उसकी जान नही चली गई।
पूरा मामला बिलासपुर का है । तथा वहीं मिली जानकारी के मूताबिक आरोपी युवक मृतक का साथी ही है।दोनो एक ही घर मे रहते थे। जानकारी के अनुसार नानू सारथी उर्फ दमला उम्र 19 वर्ष पिता भागीरथी सारथी सरकण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत ईरानी चौक में रहता था। वह कबाड़ी का काम करता था। उसने अपने साथ अपने घर मे संजू उर्फ लिटी साहू पिता महेश साहू उम्र 22 वर्ष को भी रखा था। संजू भी कबाड़ी का काम करता था।
बताया जा रहा है कि बीती रात दोनो दोस्तो के बीच झगड़ा हो गया ।झगड़ा होने के बाद संजू घर से चला गया। फिर रात तकरीबन 9 बजे जब संजू घर वापस आया तब नानू सारथी निचे जमीन पर बोरी बिछा कर सोया हुआ था। नशे की हालत में आये संजू को लगा कि कही मेरे सोने के बाद नींद में रहने के दौरान विवाद के चलते नानू सारथी उसकी हत्या न कर दे। इस डर से उसने घर मे रखे सिलबट्टे के पत्थर से नानू के सर व चेहरे पर लगातार ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

तथा वहीं आरोपी संजू पुलिस को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है ।और आरोपी से पूलिस पूछ ताछ की जिससे आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लेने की बात कही जा रही है ।