अजीबो गरीब घटना एक युवक की दो बार मौत ,सोचने पर मजबूर कर देती हैं।

मध्य प्रदेश 12 मई 2021 । के ग्वालियर से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी हैं। कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐस ही घटना जहा युवक की दो बार मौत का मामला सामने आया है। जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया लेकिंन आपको बता दे की जब परिजनों ने शरीर के अंतिम संस्कार की तैयारी में थे, तभी अचानक युवक की पल्स वापस आगई। जिसके तुरंत बाद उसे हॉस्पिटल ले पहुंचे। फिर भी जब उसे दोबारा एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट किया गया तो इलाज के दौरान उसकी फिर मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल आपको बता दे ये घटना ग्वालियर के मुरार इलाके की है, जहाँ के युवक आयुष श्रीवास्तव मुंबई की एक कंपनी(Company) में जॉब करता था. कोरोना संक्रमण के चलते कंपनी ने घर से काम करने की इजाजत दे दी तो आयुष ग्वालियर में अपने घर आ गया. कुछ दिन पहले आयुष की तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में छाती में इंफेक्शन पाया गया. इसके बाद आयुष को एक दूसरे अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि काफी कोशिशों के बाद भी उसकी हालत बिगड़ती गई और मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।