newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर विडियों काल में फांसी के फंदे पर झूल गई….।

बिलासपुर 12 nov 2021 । जल संसाधन विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह बात आग की तरह फैल गई की सब इंजीनियर युवती ने अपने क्वार्टर में गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।तथा वहीं मामला सकरी थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी की है।जहाँ खुदकुशी करने से पहले उसने अपने स्कूल के दोस्त को मोबाइल से वीडियो कॉल की।और इस नजारे को देखकर युवक सिहर उठा।युवती ने विडियों काल में फांसी के फंदे पर झूल गई तथा , वह नहीं मानी और फंदा बनाकर झूल गई।

तथा वहीं पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा की रहने वाली शशि टंडन (30) पुत्री बलिराम टंडन जल संसाधन विभाग के सकरी डिवीजन में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं।वहीं इस वारदात से हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button