Uncategorizedछत्तीसगढ़रायगढ़ पुलिस

रायगढ़ /स्टार लगाकर पदोन्नत हुये पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दिये शुभकामनाएं…. जिले के 20 प्रधान आरक्षक पदोन्नत होकर बने सहायक उप निरीक्षक….

*रायगढ़* । पुलिस महनिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर द्वारा दिनांक 22.12.2021 को रेंज के 92 प्रधान आरक्षकों की पदोन्नति सूची जारी किया गया था । जिसमें जिला रायगढ़ के 20 प्रधन आरक्षकों को पदोन्नति प्राप्त हुई है । आज दिनांक 24.12.2021 को पुलिस कार्यालय में एसपी अभिषेक मीना एवं एडिशनल एसपी लखन पटले द्वारा पदोन्नत हुये प्रधान आरक्षकों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें पदोन्नति की शुभकामनाएं दी गई है । स्टार लगाने के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा नये सहायक उपनिरीक्षकों को मिठाई‍ खिलाते हुये उन्हें आज की छुट्टी देते हुये परिवार के साथ समय बिताने को कहा गया ।

मीडिया से चर्चा करते हुए एसपी अभिषेक मीना ने कहा कि पदोन्नत हुये पुलिसकर्मियों के लिये आज बहुत बड़ा दिन है, पदोन्नत हो रहे कई पुलिसकर्मी 20-25 साल सर्विस के बाद यहां तक पहुंचे हैं, इस विशेष दिन की आज उन्हें छुट्टी भी दी गई है ।

कार्यक्रम में स्वल्पाहार पश्चात सभी का ग्रुप फोटो लिया गया ।

पदोन्नत हुए पुलिसकर्मी- कृष्ण कुमार दुबे, श्यामलाल पैंकरा, राजेश खाखा, संदीप गायकवाड, दौलत सिंह ठाकुर, नवा गोटिया जोशिला, भानु प्रसाद पात्रे, लखपति प्रधान, मनोज कुमार पटेल, परमेश्वर गुप्ता, मोतीलाल डनसेना, रूपलाल चौधरी, माधो पटेल, तेजराम पटेल, संजय शर्मा, वेलफेड मसीह, सुकलाल सिदार, अशोक कुमार राठिया, जयराम सिदार, सुकुल सिंह सिदार ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button