अनियंत्रित ट्रक ने कवरेज करने गये पत्रकार को मारी जोरदार टक्कर ,पत्रकार की दर्दनाक मौत, जाँच में जुटी पुलिस…….. क्षेत्र में मचा हडकंप…..

बलौदाबाजार 28 मई 2021। पत्रकार बाइक में सवार होकर घर से निकले थे। इस बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। कवरेज करने निकले एक पत्रकार की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी है। पत्रकार का नाम अखिल मानिकपुरी था, जो दो निजी न्यूज़ चैनल में बिलाईगढ़ के संवाददाता थे।
4 साल पहले हुई थी शादी, दो साल की एक बच्ची
पत्रकार अखिल मानिकपुर की शादी चार साल पहले ही हुई थी और उनकी दो साल की एक बच्ची भी है। इस दुखद घटना के बाद पत्रकार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही बलौदाबाजार के पत्रकारों में भी उनके निधन की खबर के बाद से ही शोक की लहर है।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक अखिल मानिकपुरी कवरेज के लिए बाइक में सवार होकर घर से निकले थे। इस बीच भटगांव मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही पत्रकार अखिल मानिकपुरी की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी ड्रायवर गिरफ्तार
आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने कहा कि अखिल मानिकपुरी की आकास्मिक निधन की दुखद खबर अत्यंत पीड़ादायी है। यह पत्रकारिता जगत के साथ साथ पूरे बिलाईगढ़ क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। हर परिस्थिति में हर किसी के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहने वाले हमारे पत्रकार साथी अखिल हमारे बीच नही रहे। ईश्वर अखिल को अपने श्री चरणों मे स्थान दे एवं परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करे।
भूमि भास्कर की टीम ने अखिल मानिकपुरी पत्रकार की दुखद घटना को जानकर (सुनकर) बहुत शोक प्रकट किया, तथा पत्रकार जगत में उनकी क्षति अपूर्णीय हैं।