105 साल की बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटने वाली बहू का वीडियो वायरल… देखिए विडियो… जानें पूरा मामला…।

कानपुर। चकेरी में 105 साल की बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटने वाली बहू का वीडियो वायरल होने के बाद अब बेटे का भी वीडियो सामने आया है। चकेरी थाने की पुलिस ने शनिवार रात बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि बहू को पहले जेल भेजा जा चुका है। पत्नी की गिरफ्तारी के बाद से बेटा फरार चल रहा था। अब बुजुर्ग महिला अपने दूसरे बेटे के पास है।
चकेरी के घाऊखेड़ा में बुजुर्ग महिला जयराम देवी को बहू आरती रोजाना बेरहमी से पीटती थी। पड़ोसियों से देखा नहीं गया तो उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। पुलिस ने दो दिन पहले आरोपी बहू आरती को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अब बेटे भगवान बली का बुजुर्ग मां जयराम देवी को बेरहमी से मुंह नोचकर चारपाई पर धकेलने और बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है।
यह देखते ही पुलिस अफसरों का भी खून खौल उठा और चकेरी पुलिस ने घर पर छापेमारी करके शनिवार रात आरोपी बेटे भगवान बली को गिरफ्तार कर लिया। अब रविवार को उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बेटा ही मां को पीटता था, उसकी शह पर बहू ने भी क्रूरता की हदें पार कर दी थी।