Uncategorizedकोरबाछत्तीसगढ़
तेन्दूपत्ता तोडऩे गयें ग्रामीण पर ,भालू ने किया ताबड़तोड़ हमला ग्रामीण गंभीर रुप से घायल..।

कोरबा 8 म ई 2021। तेन्दू पत्ता तोड़ने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया जिसे 112 की टीम ने करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर छोड़ा। बताया जा रहा है कि रामपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कोई निवासी समार सिंह मंझवार पिता दुकालू राम मझवार उम्र 30 वर्ष जो जंगल में तेन्दू पत्ता तोड़ने गया हुआ था जहाँ भालू ने उसपर हमला कर घायल कर दिया जिसकी सूचना मिलने पर 112 की टीम ने घायल को करतला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा उसका इलाज कराया जा रहा है।