newsUncategorizedकोरियाछत्तीसगढ़
जंगली भालू ने महिला पर किया हमला ,हालत गंभीर….।

कोरिया 5 Oct 2021। जिला अंतर्गत आने वाले मनेन्द्रगढ़ वन मंडल परिक्षेत्र बहरसी जंगली में भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया ,
वहीं महिला का नाम फुलवरिया सिंह उम्र 52 वर्ष जो कि ग्राम पंचायत बरौता के आश्रित ग्राम पंचायत बदरा टोला का निवासी बताया जा रहा हैं।

तो वहीं जंगली भालू ने महिला पर हमला किया ,हमला से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, घायल बुजुर्ग महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में भर्ती कराया गया हैं,जिससे बुजुर्ग महिला को ईलाज के लिए वन विभाग से कोइ आर्थिक मदद् अभी तक नहीं दिया जा सका है।