आत्महत्या की नियत से महिला ने कुंए में लगाई छलांग…कारण जान आप भी हो जायेंगे हैरान……

● सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंची टीआई धरमजयगढ़, बचाई गई महिला की जान….
रायगढ़ 25 Aug 2021 । रात्रि करीब 12:00 बजे नीचेपारा धरमजयगढ़ में रहने वाली महिला अपनी जान देने घर के पास कुंए में कूद गई थी, जिसे काफी मशक्त के बाद कुंए से बाहर निकाला गया है, महिला को बचाने के लिये मोहल्ले के कुछ लोग कुंए में कूद कर प्रयास किये थे परन्तु महिला उन पर हमला कर रही थी । घटना की सूचना पाकर टी.आई. धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची। उपस्थित लोगों ने शकुन्तता पति संजय सारथी उम्र करीब 35 वर्ष को जान देने के लिये कुंए में कूदना बताये और बताये कि शकुंतला पहले भी मेरा कोई नहीं है कहकर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है । रात के अंधेर में धरमजयगढ़ पुलिस स्टाफ टार्च, टायर ट्यूब लेकर महिला को बाहर निकालने कुंए में उतारे और काफी प्रयास के बाद महिला को बाहर निकाला गया, महिला बाहर आने को तैयार नहीं थी । महिला की स्थिति को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।