Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़जशपुर
नंगी लोहे की दौली लेकर युवक करनें लगा ये काम ,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..!

जशपुर 29 nov 2021 । थाना-सिटी कोतवाली पुलिस ने NH 43 रोड लोरो घाट मंदिर के पास नंगी लोहे की दौली लहराकर आने-जाने वाले राहगीरों को डराने-धमकाने वाले आरोपी जावेद शाह पिता स्व. जिब्राईल शाह उम्र 20 वर्ष निवासी-करबला रोड थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 286/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध।