Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़बालोद

गणेश मूर्ति स्थापित पंडाल पर दोस्तों के साथ सो रहा था युवक ,अचानक करैत सांप ने ड़स लिया फिर हुआ ये….

बालोद 15 sep 2021 । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के वनांचल आदिवासी विकास खंड डौंडी स्थित ग्राम आमडुला में राकेश कुमार दर्रो 25 वर्षीय अपने दोस्तों के साथ गांव में ही पंडाल लगा गणेश मूर्ति स्थापित कर रात के वक्त पंडाल पर सो रहा था ।तभी रविवार सोमवार मध्य रात्रि लगभग दो बजे राकेश दर्रो को बेहद जहरीले सांप करैत ने डस लिया।

सांप के डस्ते ही युवक नींद से जाग उठा और तत्काल अपने साथ सोए दोस्तों को नीद से उठाया और घटना की जानकारी दी। सभी दोस्तों ने पंडाल में ही सांप को ढूंढ कर मार दिया।इधर युवक की सेहत बिगड़ने लगी जिसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी गई। अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए परिजन जड़ी बुटी के सहारे उसका उपचार कराने लगे लेकिन सेहत सुधरने के बजाए बिगड़ने लगी और राकेश की बोलती भी बंद हो गई,तभी युवक को एहसास हुआ कि शायद मैं ऐसे में नहीं बच पाऊंगा तो इशारा कर परिजनों से पेन कागज मंगवाए और उसमें लिख कर दिया कि मुझे तत्काल कोई गाड़ी व्यवस्था कर हॉस्पिटल ले चलो।पेन से कागज में लिख कर देने के बाद परिजनों ने गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य में कोई सुधार नही होने पर एम्बुलेंस से सुबह दल्ली राजहरा नगर स्थित शहीद अस्पताल ले जाया गया अस्पताल के मुख्य चिकित्सक शैवाल जेना से मिली जानकारी के अनुसार युवक को अस्पताल लाने के दौरान उनके शरीर पर जहर काफी फैल चुका था और उनके मुंह से लार निकल रहे थे जिन्हें देख तत्काल उनका उपचार जारी किया गया अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आ गया है और खतरे से भी बाहार बताया जा रहा है।

Back to top button