छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से किया वार मौके पर हुई दर्दनाक मौत ,कारण जान आप भी हो जायेंगे हैरान ऐसे हुआ खुलासा….।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 15 Oct 2021। जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रहा है।जहाँ एक युवक ने पत्नी के उकसाने पर अपने ही बड़े भाई को कुल्हाड़ी से वार कर दर्दनाक हत्याकांड को अंजाम दिया है। इसके बाद उसके शव को कमरे में लिटा कर कंबल से ढंक दिया। हत्या के दौरान आसपास गिरे खून को साफ कर उसकी गोबर से लिपाई कर दी। हत्या का पता दो दिन बाद गुरुवार की सुबह चला जब बच्चों ने पड़ोसी को बताया।
पुलिस पहुंचती इससे पहले आरोपी वहां से भाग निकला। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। तथा वहीं मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना ग्राम पंचायत पिपरखुटि का है जहाँ आनंद श्याम (35)वर्ष 12 अक्टूबर की रात शराब के नशे में घर पहुंचा था। तभी छोटा भाई पवन भी शराब पीकर पहुंच था। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चलता था। रात में भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था देखते ही देखते विवाद इतना आगे बढ़ गया की दोनों हाथापाई मे उतर गए फिर कुछ देर झगड़ा होने के बाद शान्त होते देख पवन की पत्नी ने उससे कहा कि तुम्हारा भाई हमेशा मुझे गाली देता है, लेकिन तुम कुछ नहीं करते। इतना सुनते ही पवन ने कुल्हाड़ी से आनंद के सिर पर वार कर दिया। 10 साल की बेटी पूजा ने बताया कि पापा आवाज देने पर नहीं उठे तो पड़ोस में रहने वाली बड़ी मां को बताया। उन्होंने देखा तो पूरा तकिया खून से सना था और पापा कुछ नहीं बोल रहे थे।
दो दिन बाद पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना,
आरोपी ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार करते ही आनंद जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद पवन व उसकी पत्नी ने शव को उठा कर बिस्तर पर लिटा दिया और कंबल से ढंक दिया। हत्या के बाद वहां गिरे खून को साफ कर गोबर की लिपाई कर दी। वारदात देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। दो दिन बाद जब पड़ोसियों को पता चला तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पवन भाग निकला है।जिसकी पुलिस तलाश करनें मे जुटी हुई हैं।