किराये मकान में रहने आई युवती से मोहल्ले का युवक छेड़खानी कर करने लगा परेशान…..

● युवती थाना कोतवाली में युवक पर दर्ज करायी रिपोर्ट, कोतवाली पुलिस ने युवक को सीखाया सबक…
● रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर आरोपी को छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा जेल…
*रायगढ़* । आज दिनांक 01.05.2022 को कोतवाली पुलिस द्वारा छेड़खानी के मामले में त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज के महज पांच घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में रहने वाली युवती पिछले कुछ दिनों से थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत एक मोहल्ले में अपने परिवार सहित आकर किराये मकान में रह रही हैं । उसी मोहल्ले में रहने वाला रज्जू खान नाम का लड़का युवती को आए दिन परेशान करता था । कई दिनों तक युवती रज्जु खान के छेड़खानी को सह कर लोक लाज के डर से रिपोर्ट नहीं करा रही थी जिससे रज्जु खान का हौसला और बढ़ता जा रहा था । दिनांक 10/04/2022 को इतवारी बाजार से जब युवती पंखा बनाकर वापस घर आ रही थी । मोहल्ले का रज्जु खान फिर रास्ते में महिला से अश्लील बातें बोला और उसका मोबाइल नंबर मांग रहा था, युवती चुपचाप घर चली गई और आखिरकार अपने पति को बताई जिसके बाद पति थाना कोतवाली में रिपोर्ट की सलाह दिया । युवती थाना आकर थाना प्रभारी मनीष नागर को घटना बताई थाना प्रभारी द्वारा तत्काल महिला के रिपोर्ट पर धारा 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी युवक *रज्जू खान पिता रमजान खान उम्र 24 साल निवासी कोतवाली थाना क्षेत्र* को पतासाजी कर अपराध कायमी के महज 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।