Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़
लोहे का कत्ता दिखाकर लोगों को डरा रहा युवक आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार….

*रायगढ़* । आज दिनांक 24.01.2022 को मुखबिर सूचना पर *जुटमिल पुलिस* द्वारा सोनुमुडा भक्तीनडीपा के पास एक युवक को धारधार कत्ता के साथ गिरफ्तार किया गया है । चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को सूचना मिली थी कि मुकेश चौहान नामक व्यक्ति एक लोहे का धारदार हथियार को लेकर लहरा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीर काफी भयभीत है । सुचना पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर आरोपी मुकेश चौहान के हाथ में रखे लोहे का धारदार कत्ता का सुरक्षा पूर्वक छिनकर आरोपी को चौकी लाया गया । आरोपी *मुकेश चौहान पिता मोहन चौहान उम्र 24 साल निवासी सोनुमुडा भक्तीनडीपा रायगढ चौकी जुटमिल थाना कोतवाली* के कृत्य पर *धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट* की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।