घर में महिला की हत्या कर रुपये चोरी ,अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज….।

बसना 11 Oct 2021 । कल सुबह 7 से करीब दोपहर 3 बजे के बीच बसना थाना अंतर्गत ग्राम आने वाले अजगरखार में एक महिला की हत्या कर घर से 11 हजार रुपये की चोरी कर ली गई मृतक महिला के पति पुलिस को इसकी सुचना दी है, मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 449, 382, 302 पंजीबद्ध किया गया है।
महिला के पति जगदीश ने पुलिस को बताया कि वह बालक आश्रम उड़ेला में रसोईया का काम करता था जो ग्राम मामाभाचा खोकसा में गांव के टीकम सिंह नायक के द्वारा चंदरपुर में मन्नत मांगकर बकरा दिया था जिसे बनाने के लिये टीकम के साथ ग्राम खोखसा चला गया था इस दौरान प्रार्थी की पत्नी सुंदरी बाई जो घर में अकेली थी । इसके बाद प्रार्थी घर मे जब वापस 3 बजे घर आकर देखा तो उसकी पत्नी घर के किचन बरामदा में उबड़ी अवस्था में पड़ी थी जिसके सिर में चोंट का निशान था काफी खुन जमीन मे बहा था और घर के आल्मारी मे देखा तो करिबन ग्यारह हजार रुपये नहीं था।