Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़
सारंगढ़ गड्ढों में रोड़ है या रोड़ मे गड्डा परेशान ग्रामीणों ने मेन रोड़ के गड्डों मे रोपे धान …..देखिए विडिओ…….

सारंगढ़ 29 july 2021 । बिलासपुर रोड़ बना मौतों का गड्ढा जी हा इस रोड़ में इतने गड्ढे हो चूके है की इस रोड़ से गुजरना मतलब मौत को हथेली में लेकर चलना।वहीं बात करें इस रोड़ मे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रोड़ मे बहुत बडें बडें गड्ढे होने की वजह से आय दिन दुर्घटना घटित होती रहती हैं।
परन्तु शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।वहीं बात करें रोड़ की ठेकेदार की तो उनका भी रोड़ के रख रखाव पर ध्यान नहीं तथा ठेकेदार द्वारा भ्रटाचार कर रोड़ निर्माण कार्य होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही हैं।जिसकी वजह से रोड़ मे गड्ढा या गड्ढों में रोड़ कुछ ही सालों में खराब होकर तूकड़ो मे विभाजित हो जाती हैं।