Uncategorized

एक महिला ऐसी भी है जिसका मुंह तो एक है पर जीभ दो हैं…. देखिए विडियो..आप भी देखकर हो जायेगें हैरान…।

दुनिया अनोखेपन से भरी हुई है। हमारे इस लोक में एक महिला ऐसी भी है जिसका मुंह तो एक है पर जीभ दो हैं। इतना ही नहीं जब यह महिला एक साथ दो कोल्ड ड्रिंक्स पीती हैं तो इनको स्वाद भी अलग-अलग आते हैं। सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आप दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो सकते हैं।

ब्रायना मैरी शिहादेह नाम की यह महिला अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक ड्रेडलॉक कलाकार है। ब्रायना को अपनी बॉडी में बदलाव करने का बहुत शौक है। इन्होंने अपनी जीभ को अलग करवाने के लिए काफी पैसे खर्च किए।

सर्जरी से एक जीभ को 2 जीभ में बदलवाया

बॉडी में आश्चर्यजन बदलाव कराने की शौकीन ब्रायना मैरी शिहादेह की दो हिस्सों में बटी जीभ कोई जन्म से नहीं थी। इन्होंने अपनी जीभ को सर्जरी की मदद से दो भागों में कराया है, जिसके बाद अब वह एक बार में दो स्वाद चख सकती हैं।

वीडियो को मिले कई हजार लाइक

इंस्टाग्राम पर वायरल ब्रायना के इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके इस वीडियो को देख कुछ यूजर्स हैरान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button