Uncategorizedछत्तीसगढ़बसना

झाड़ियों से जोर जोर से रोने की आ रही थीं आवाज़…..

झाड़ियों में मिली 1 माह की बच्ची, पहुँचाया गया अस्पताल

बसना 21 म ई 2021 ।आज सुबह करीब 9:30 बजे बसना से करीब 5 किलोमीटर दूर, ग्राम पौंसरा नेशनल हाइवे के पास झाड़ियों में किसी बच्चे की आवाज आ रही थी। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास से गुजरने वाले वहां पहुंचे, तो देखा कि एक मासूम जोर-जोर से रो रही है, ये बच्ची कौन थी कहाँ से आई थी कोई नहीं जानती था, बच्ची को देखकर बताया जा रहा है कि यह बच्ची करीब 1 माह की है।

इसके बाद उस बच्ची की मासूमता ने उस बच्ची को उठाने पर मजबूर कर दिया, और लोगों ने बीएसईपीएल के एम्बुलेंस को फोन कर अस्पताल पहुँचाया ।

Back to top button