Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
1000 रुपये नहीं देने पर बलात्कार के आरोप में फंसाने का बनाया दबाव ,फिर आरोपी ने उठाया खौफनाक कदम….।

सरगुजा 17 nov 2021 । जिले के गांधीनगर थाना
✓वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सरगुजा पुलिस की बड़ी सफलता
✓शहर के मध्य स्थित पीजी कॉलेज के सामने हुए अंधे_कत्ल का खुलासा
✓सर्व प्रथम अज्ञात मृत महिला का शिनाख्त
✓घटना स्थल के करीब खड़ी ट्रक का खलासी निकला हत्यारा
✓हत्या का कारण मृतिका द्वारा 1000 रुपए का मांग करने तथा नहीं देने पर बलात्कार के आरोप में फंसा देने के दबाव से आरोपी द्वारा घटना को दिया गया अंजाम
✓पुलिस द्वारा शहर के घटना स्थल के आसपास लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।
✓घटना स्थल के आसपास लगभग 300 से अधिक लोगों से गहन पूछताछ एवं सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ।
✓थाना गांधीनगर, साईबर सेल टीम की कड़ी मेहनत से 10 दिन के भीतर घटना में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार
✓पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा 5000/- रूपए ईनाम की उद्घोषणा