Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़ पुलिस

प्लांट से फेरोवेनेडियम धातु की ऐसे कर रहे थें चोरी…. दो आरोपी गिरफ्तार….

रायगढ़

मोटर सायकल के सीट के नीचे छिपाकर प्लांट से बाहर निकालते वक्त पकडे गये, #कोतरारोड़ पुलिस भेजी जेल….

रायगढ़ 3 sep 2021 । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा JSPL पतरापाली प्लांट के एस.एम.एस. 3 से फेरोवेनेडियम नामक धातु चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों में से एक प्लांट का कर्मचारी है तथा एक आरोपी पूर्व में प्लांट में कार्यरत था जिन्हें गेट पर सिक्युरिटी गार्ड पकड़ लिये । सिक्युरिटी ऑफिसर द्वारा दिनांक 02/09/2021 को थाना कोतरारोड़ में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । जानकारी के अनुसार सुनील सिंह सिक्युरिटी ऑफिसर JSPL पतरापाली, दिनांक 02/09/2021 को थाना कोतरारोड़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 02/09/2021 के रात्रि सिक्योरीटी गार्ड पेट्रोलिंग पर थे । रात्रि करीब 20:30 बजे दो व्यक्तियों को 01 नम्बर गेट पर मोटर सायकल के साथ रोका गया, मोटर सायकल में सवार कृष्णा साहू प्लांट में काम करता है तथा उसके साथ बैठा पालजीवन वर्मा पहले प्लांट में काम करता था । दोनों मोटर सायकल के सीट के नीचे 02 थैला में लगभग 10 kg फेरोवेनेडियम नामक धातु जिसकी कीमती लगभग 32,000 रूपये है, को चोरी कर ले जा रहे थे । सिक्युरिटी ऑफिसर के आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 261/2021 धारा 379, 34 IPC पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी 1- पालजीवन वर्मा पिता जगन्नाथ वर्मा उम्र 45 वर्ष भगवानपुर नीचे बस्ती थाना कोतरारोड़ 2- कृष्णा साहू पिता रामसिंह साहू 33 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 किरोड़ीमलनगर थाना कोरारोड़ को हिरासत में लिया गया । दोनों के कब्जे से *9 किलो 900 ग्राम फेरोवेनेडियम धातु कीमती 31,680 रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल CG 13 M /4721 कीमती 30,000 रूपये* का जप्त कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Back to top button